G-20 की तैयारियों को लेकर छलका LG का दर्द, बोले-AAP सरकार ने नहीं किया सहयोग

G-20 की तैयारियों को लेकर छलका LG का दर्द, बोले-AAP सरकार ने नहीं किया सहयोग

G-20 की तैयारियों को लेकर छलका LG का दर्द, बोले-AAP सरकार ने नहीं किया सहयोग

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया. जिसके कारण उनको आगे आना पड़ा और कामकाज की बागडोर को अपने हाथ में लेना पड़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक एलजी सक्सेना ने बताया कि AAP सरकार ने दिसंबर 2022 में LG ऑफिस के साथ जी-20 की तैयारियों पर पहली ज्वाइंट मीटिंग के बाद से अपने हाथ खींच लिए. इसने उन्हें चीजों को अपने हाथों में लेने के लिए मजबूर किया.

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर के देशों के नेताओं के नई दिल्ली पहुंचने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बाकी है. ऐसे में 9-10 सितंबर को दो दिनों के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पिछले दो महीनों से मैदान पर मौजूद रहे सक्सेना ने बाकी रह गई कुछ कमियों के कारणों की ओर संकेत करने की कोशिश की.

उन्होंने इसके लिए दिल्ली की AAP सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज की अलग शैली और बाद में राजनीतिक मजबूरियों को जिम्मेदार ठहराया. सक्सेना ने कहा कि दिल्ली इससे बेहतर की हकदार थी।

Comments are closed.