लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के नाम पर लगी मुहर, बनेंगे नए सेना प्रमुख
-अप्रैल माह के आखिर में रिटायर हो रहे जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय थल सेना के सर्वोच्च अधिकारी के पद पर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे की नियुक्ति को रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। यानी कि आर्मी के अगले चीफ के तौर पर मनोज पांडे के नाम पर आधिकारिक मुहर लग गई है। वे इस पद पह पहुंचने वाले पहले इंजीनियर अधिकारी हैं।

दरअसल, मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही थलसेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे। लिहाजा, रक्षा मंत्रालय से उनकी नियुक्ति को प्राथमिकता मिली है। गौरतलब है कि जनरल नरवणे इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
Comments are closed.