लिफ्ट गिरने के मामले में इलाज के दौरान चार और मजदूरों की मौत, संख्या हुई आठ
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग की पैसेंजर लिफ्ट गिर गई थी। उसे हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 5 मजदूर घायल हुए थे, जिनमें से चार की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 8 पहुंच गया है।
बिसरख थाना क्षेत्र में अमरपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा था। जिसे एनबीसीसी कर द्वारा कराया जा रहा था। शुक्रवार को पैसेंजर लिफ्ट से मजदूर ऊपर जा रहे थे। इस दौरान अचानक से लिफ्ट फेल होकर नीचे गिर गई जिसकी चपेट में 9 लोग आ गए। सभी को नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा था। लेकिन अब इस मामले में चार और मजदूरों की भी मौत हो गई है। जिनमें से दो मजदूरों की मौत शुक्रवार रात को हुई। वहीं दो मजदूरों की मौत शनिवार सुबह हुई है। अब मरने वालों का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। शुक्रवार को इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष, अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष, विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष, आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई थी।उसके बाद आज असुल मुस्तकीम निवासी बिहार, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज, अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा की भी मौत हो गई है। अभी अस्पताल में कैफ नाम के युवक का इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 25-25 लाख का मुआवजा
गौरलतब है कि निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट हादसे में मारे गए चारों मजदूरों के स्वजनों को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेट लिमिटेड (एनबीसीसी) और उत्तर प्रदेश सरकार 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी। जिला प्रशासन के प्रयासों से पीड़ित परिजनों को यह आर्थिक सहायता मिलेगी।
9 लोगों पर किया गया मुकदमा दर्ज
इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 9 लोगों पर बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान निर्माण कर रही के दो जीएम, लिफ्ट कम्पनी के सुपरवाइजर और इंजीनियर, प्रोजेक्ट साइट के सुपरवाइजर समेत साइट इंचार्ज पर भी 308, 304 7एल के तहत हुआ मुकदमा दर्ज किया गया।
Comments are closed.