लिफ्ट में फंसने के मामले में जेपी ग्रीन प्रबंधन सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने के मामले में दो महिलाओं ने थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज कराया है। एक महिला ने जेपी ग्रीन प्रबंधन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस से की शिकायत कर बताया कि वह अपने परिवार सहित 17वीं मंजिल पर रहती हैं। करीब दो माह पूर्व वह लिफ्ट से नीचे आ रही थी। इस दौरान अचानक लिफ्ट झटके से रुक गई और वह काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रही। महिला का आरोप है कि लिफ्ट में जा रहे उसके बच्चे के साथ भी मेंटेनेंस स्टाफ ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त महिला ने जेपी ग्रीन प्रबंधन, लिफ्ट कंपनी, सौरभ व सोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी सोसायटी की एक अन्य महिला ने भी लिफ्ट खराबी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Comments are closed.