Lucknow Viral Video: एंटी करप्शन की टीम ने लखनऊ सदर तहसील के घूसखोर लेखपाल को दबोचा

Lucknow Viral Video: एंटी करप्शन की टीम ने लखनऊ सदर तहसील के घूसखोर लेखपाल को दबोचा

लखनऊ तहसील सदर में एंटी करप्शन टीम ने एक घूसखोर लेखपाल पकड़ा गया है. घूस लेने वाला लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा है. लेखपाल अविनाश ओझा जमीन की पैमाइश के नाम पर 15 हजार रुपये लिए थे. इस दौरान एंटी करप्शन की टीम लेख पाल को घसीटते हुए ले गई. हालांकि लेखपाल पुलिस टीम के साथ जाने से बचता रहा. लेखपाल के पकड़े जाने के बार पूरी तहसील में अफरातफरी मच गई थी.

अविनाश चंद्र ओझा ने अमन से 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे थे

एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि शिकायतकर्ता अमन त्रिपाठी की शिकायत पर हम लोग सदर तहसील पहुंचे थे. जहां अमन हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने गया गया था. प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा ने अमन से 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे थे जो अमन ने दे दिए. जिसके बाद हमारी टीम ने आरोपी लेखपाल को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर लेखपाल अविनाश के पास से 15 हजार रुपये बरामद किए.

Comments are closed.