मालगाड़ी को रोकने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में पिछले एक साल से एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का प्लांट के गेट पर धरना चल रहा है। धरने के दौरान कई बार किसानों ने लाठियां खाईं। उनको जेल भी भेजा गया। लेकिन मांगों को पूरा करने के लिए प्रबंधन तैयार नहीं है।
रविवार को कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ी को रोकने के लिए जा रहे एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों को पुलिस ने पहले ही रोक लिया। पुलिस ने बिसाहडा गेट व फाटक को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया। इस दौरान किसान और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए। पुलिस की सख्ती के आगे किसानों की एक न चली। बैरिकेडिंग तोड़कर घुस रहे लोगों को पुलिस ने लाठी पटककर भगाया।बता दें कि एक सप्ताह से किसान संगठनों के पदाधिकारी इस तैयारी में जुटे थे। किसानों का कहना है कि वह लंबे समय से समान मुआवजा देने समेत मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी मांगों को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन गंभीर नहीं है।
Comments are closed.