मानसिक रूप से परेशान वृद्ध ने 15वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना सूरजपुर क्षेत्र के पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में शनिवार सुबह एक 80 वर्षीय के वृद्ध ने 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रेटर नोएडा में रह रहे वृद्ध की पत्नी का कुछ माह पूर्व निधन हो गया था। जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव के पास बनी पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में 15वीं मंजिल पर 80 वर्षीय ओमप्रकाश बावेजा अपने बेटे और बहू के साथ रह रहे थे। शनिवार की सुबह उन्होंने 15वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। ओम प्रकाश बावेजा को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा देखकर गार्डों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। ओम प्रकाश बावेजा के जिंदा होने की आस में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.