मानसिक तनाव के चलते युवती ने की आत्महत्या
मानसिक तनाव के चलते युवती ने की आत्महत्या
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर.67 में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के जनपद रीवा के रहने वाले भोले शंकर अपने परिवार सहित सेक्टर 67 में रहते हैं। सोमवार तडक़े उनकी बेटी कुमारी कोमल वर्मा उम्र 18 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
Comments are closed.