मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड और मैनेजर ने युवती से की अश्लील हरकत
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:सेक्टर-66 स्थित शॉपिंग मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड और मैनेजर ने युवती पर चोरी का आरोप लगाकर उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। इसके अलावा उससे लिखित में लिया कि वह चोरी करते पकड़ी गई है। पीडि़ता ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती ने बताया है कि वह आईटी कंपनी में काम करती है। वह बीती 17 मई को अपना लैपटॉप लेकर मार्ट में खरीदारी करने गई थी। सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर ही उसका लैपटॉप बैग रखवा लिया। वह मार्ट में गई और टूथ ब्रश, हैंड ऑयल और ब्रा खरीदने के लिए उठाई। इतने में ही एक कर्मचारी ने उसे बताया कि पर्सनल सामान और लैपटॉप अंदर ला सकते हैं। उसने जो सामान खरीदने के लिए उठाया था, उसे हाथ में लेकर वह गेट पर लैपटॉप बैग लेने के लिए पहुंच गई। आरोप है कि वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी के आरोप में उसे पकड़ लिया। उसने समझाया कि वह चोरी नहीं कर रही। आरोप है कि इसी बीच आरोपियों ने ने तलाशी लेने के दौरान उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। युवती के पास मौजूद नगदी और चार हजार रुपए यूपीआई से ट्रांसफर करवा लिए। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.