माध्यमिक शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया धरना
वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में बढ़ा आक्रोश लगाया विभागीय लापरवाही का आरोप
प्रणय तिवारी
जौनपुर: वेतन भुगतान के मामले को लेकर सोमवार को माध्यमिक शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह की अगुवाई में डीआईओएस कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारी इस मामले में अब ज्यादा लापरवाही बरतेंगे तो आंदोलन को आर पार की जंग में बदल दिया जाएगा। भले ही इसके लिए शिक्षकों को कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। लेकिन अब इस भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन का आंदोलन रुकने वाला नहीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने धरना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान मार्च माह में करा लिया जाएगा। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ग्रांट की कमी तथा होली के अवकाश से बचे हुए शिक्षकों के भुगतान में देरी हुई। जहां वेतन पत्रावली आने में देरी हुई उनके प्रबंधकों को अविलंब पत्रावली देने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि किसी कारणवश विलंब हुआ तो संबंधित विद्यालयों की जवाबदेही तय की जायेगी।
धरने में उपस्थित शिक्षकों से सहमति के बाद जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने डीआईओएस जौनपुर के आश्वासन पर धरने की समाप्ति की घोषणा की।
धरने का संचालन जिलामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इस धरने पर प्रांतीय संरक्षक संकठा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह,प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,मनोज चौबे,राजेश यादव,कृपाशंकर पांडे,लक्ष्मी सिंह, विजय कुमार सिंह,रामसेवक यादव,विनोद उपाध्याय,उमाशंकर यादव,हुबेदार सिंह,एकता,वंदना,अजय सिंह,जंगबहादुर सिंह,राकेश सिंह,विनय सिंह,दीपक सिंह,प्रदीप सिंह रामू मौर्य,निर्मला गौतम,गुरुचरण चौरसिया,कमलेश पाल,शिवाकांत,कुंवर शिवेंद्र शंकरण,सावन कुमार,रमेश कुमार, अरविंद,सुनीता यादव,तेज बहादुर,प्रतिमा, दीपक मौर्य,राघवेंद्र ,श्यामधर मिश्रा,जगदीश प्रसाद, संकठा, यशवंत लाल,अशोक कुमार पाठक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Comments are closed.