महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा-2 निवासी महिला की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके ही कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर अल्फा-2 में अवधेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस को सुबह सूचना मिली कि अवधेश कुमार की 38 वर्षीय पत्नी नीरज उर्फ रेनू का शव उसके कमरे में पंखे से लटका है। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक महिला की शादी 13 वर्ष पहले हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं। उसका का पति एक केमिकल फैक्टरी में नौकरी करता है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि महिला ने आत्महत्या की है। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

Comments are closed.