महिला ने पति सहित चार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति व उसका पूरा परिवार उसे जान से मारने की फिराक में है।
मूलरूप से छत्तीसगढ़ निवासी सरिता वर्तमान में दादरी के तुलसी विहार में रह रही है। महिला का पति आशीष तिवारी, ससुर जगदीश तिवारी, चचिया ससुर व एक अन्य व्यक्ति उसे कमरा दिखाने के बहाने कोट गांव ले गए। सुनसान जगह पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे अधमरा करने के बाद कोट नहर में डाल दिया। इसके बाद आरोपी उसके बेटे को अपने साथ ले गए। किसी तरह नहर से निकलकर उसने अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments are closed.