महिला ने सहकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस से एक महिला ने सहकर्मी के खिलाफ शिकायत की है। महिला का आरोप है कि सहकर्मी ने उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। उसके बहोश होने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया।
एक महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-63 की एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती है। कुछ दिनों पहले कंपनी में ही काम करने वाले सिराजुद्दीन ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बेहोश होने पर आरोपी ने उसके दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। विरोध करने पर आरोपी के दो साथी आलम खान व प्रवीण नागर ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध तमें थाना सेक्टर 63 पुलिस का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में पता चला है कि महिला और आरोपी पिछले 8 माह से एक दूसरे से परिचित हैं। महिला शादीशुदा है और पिछले 2 वर्षों से अपने पति से अलग रह रही है।
Comments are closed.