मैच के दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा के गानें पर ठुमकते नजर आए विराट कोहली वायरल हो रही वीडियो

Manisha Jha

Entertainment: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बीते दिन मैच के दौरान इतने खुश नजर आए कि वो एक के बाद एक कई डांस करने लगे। विराट के कुछ वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो फील्डिंग के दौरान जमकर अपने डांस स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

मैदान में खूब थिरके विराट
यह वीडियोज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 के मैच की है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता मैच में 243 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान विराट ने 49वां शतक लगाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया, जिसकी खुशी में वह मैदान में डांस करते नजर आ रहे हैं।

सबसे पहले बात करते है इस वीडियो की जिसमें विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के गाने ‘ऐंवी ऐंवी’ पर उनका हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चहरे पर बीवी के गाने पर डांस करने की खुशी भी देखते ही बन रही है।

वहीं इसके अलावा विराट का एक और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह मैच के दौरान शाहरुख खान के गाने ‘चलेया’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें शाहरुख खान का हूक स्पेट करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं विराट न सिर्फ इस गाने पर डांस ही कर रहे होते है बल्कि उन्हें इस गाने का लिप्सिंग भी करते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली का ये अंदाज फैंस को खूब पंसद आ रहा है। हर कोई उनकी इस अदा की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट के लिए यादगार दिन
विराट कोहली के लिए 5 नवंबर 2023 का दिन काफी यादगार रहा। उनका जन्मदिन तो था ही और इस दिन शतक ठोककर उन्होंने इसे और खास बना दिया। वैसे तो विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 79 शतक हो गए हैं लेकिन इस बार उन्होंने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है। वनडे में विराट का यह 49वां शतक था। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक मारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Comments are closed.