मकान के दो अलग-अलग फ्लोर से नकदी और गहने चोरी
मकान के दो अलग-अलग फ्लोर से नकदी और गहने चोरी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर डेल्टा-1 में बदमाश मकान के दो अलग-अलग फ्लोर से नकदी और गहने चोरी कर ले गए। उन्होंने घर के दरवाजे पर लगे ताले काटकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सूरजपुर पुलिस के मुताबिक सेक्टर डेल्टा-1 स्थित एक मकान में सुबोध कांत वत्स और पंकज कुमार अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं। वे शुक्रवार को अपने-अपने कमरे का ताला लगा कर ड्यूटी पर गए थे। इसी बीच दिनदहाड़े बदमाशों ने दोनों के कमरों के दरवाजों के ताले काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और गहने और नकदी ले गए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीडि़तों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Comments are closed.