Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, कम से कम 38 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी बस अचानक गहरी खाई में गिर गई और फिर कोहराम मच गया. जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक बस चिनाब नदी की गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे.
52 सीटों वाली बस में 50 यात्री बैठे थे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 52 सीटों वाली बस में 50 यात्री बैठे थे. यात्रियों से भरी यह बस जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को चिनाब नदी की 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. कुछ यात्रियों की जहां मौके पर मौत हो गई तो कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्सर के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. सीनियर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं और हादसे के कारण की जांच कर रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Comments are closed.