मरीजों को दिया जाने वाला पेरासिटामोल सिरप के सैंपल फेल
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। जिला अस्पताल में मरीजों को दिया जाने वाला पेरासिटामोल सिरप के सैंपल फेल हो गए। पेरासिटामोल सिरप मानकों पर खरा ही नहीं उतर पाया। जांच में सिरप का सैंपल फेल होने पर ड्रग्स विभाग ने नोटिस जारी करते हुए फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। ड्रग्स विभाग ने अगस्त में निरीक्षण के दौरान सिरप का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।
रिजल्ट आने के बाद ड्रग्स विभाग ने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दी है। जिला अस्पताल में अब पेरासिटामोल सिरप नहीं दिया जाएगा। सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि विभागीय एजंसी का सप्लाई और स्टोक को वापस कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने कहा हमने स्वस्थ विभाग को जानकारी दे दी है। सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने अप्रैल 2022 सिरप का ऑर्डर दिया गया था। एक महीने बाद रुडक़ी उत्तराखंड की ऐपल फार्मलेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गौतम बुध नगर और बदायू को भेजा गया था। 14000 सिरप की आपूर्ति ड्रग वेयर हाउस को मई 2022 में हुई थी। यहां से सिरप जिम्स, सरकारी स्वस्थ केंद्र को भेजा गया। जुलाई में जिला अस्पताल से सिरप का नमूना लिया गया।16 अगस्त को सिरप की रिपोर्ट आई जो मानको पर खरी नहीं थी। रिपोर्ट में तत्व 80 प्रतिशत से कम मिले। अब तक 10 हजार सिरप की आपूर्ति हो गई थी। 6 हजार बच्चे है उसे वापस कर दिया गया है।
Comments are closed.