INDIA-भारत विवाद पर बोलीं मायावती- ये संविधान बदलने की कोशिश

INDIA-भारत विवाद पर बोलीं मायावती- ये संविधान बदलने की कोशिश

INDIA-भारत विवाद पर बोलीं मायावती- ये संविधान बदलने की कोशिश

राष्ट्रपति के निमंत्रण पत्र में इंडिया के बजाए भारत लिखे जाने के बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि इंडिया नाम बदलना संविधान को बदलने की कोशिश है. देश भारत और INDIA की राजनीति को अच्छे से समझ रही है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी को इंडिया नाम पर रोक लगानी चाहिए. इस मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि वह इस मामले में संज्ञान लें. मायावतीने कहा, “जैसा कि यह विविद है. भारत या इंडिया देश का चिरपरिचित गरिमामय संवैधानिक नाम है.

परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के इस पवित्र मानवतावादी और जनकल्याणकारी संविधान से अपने देश के सभी जाति और धर्मों को मानने वाले लोगों को अपार प्रेम, बेहद लगाव और सम्मान है.”

Comments are closed.