दिल्ली में हुई मेरी माटी मेरे देश कैंपेन की शुरुआत, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलवाई पांच शपथ

दिल्ली में हुई मेरी माटी मेरे देश कैंपेन की शुरुआत, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलवाई पांच शपथ

दिल्ली में हुई मेरी माटी मेरे देश कैंपेन की शुरुआत, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलवाई पांच शपथ

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पिछले साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर जब हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की गई थी जिसके बाद पूरा देश इस अभियान को लेकर काफी उत्‍साहित दिखा लोगों ने बढ़-चढ़कर घर ऑफिस और प्रतिष्‍ठानों वगैरह में तिरंगा बड़े ही शान से फहराया था वही इस साल आजादी के अमृत महोत्सव की समाप्ति के बाद इस साल भारत ‘मेरी माटी, मेरा देश कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाएगा.

ये अभियान हमारे देश के वीरों को सम्‍मान देने के लिए शुरु किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद मेरी माटी मेरा देश कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है । तमाम भारतीय जनता पार्टी के मंत्री बड़े नेता या फिर कार्यकर्ता इस चैंपियन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं । इसी क्रम में आज देश की राजधानी दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है

इसी के तहत आज दिल्ली में नेहरू एनक्लेव डीडीए पार्क में और ग्रेटर कैलाश नंदन वन पार्क में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत वीर जवानों को याद करके हुई। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को पांच शपथ दिलवाई वही कार्यक्रम का समापन प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद रमेश बिधूड़ी ने पौधारोपण किया।

Comments are closed.