गीता कॉलोनी में नाबालिक अपराधी गिरफ्तार, 18 मोबाइल और 6000 नकद बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
गीता कॉलोनी थाना पुलिस के स्टाफ द्वारा एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से 18 मोबाइल फोन,2 एयर पॉड, 1 पावर बैंक, 1 कलाई घड़ी और 6000 रुपये नकद बरामद की। डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 12/09/2023 को थाना गीता कॉलोनी मैं चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
पीसीआर कॉल प्राप्त होने पर थाना गीता कॉलोनी टीम घटनास्थल पर पहुंची शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि दिनांक 11/09/2023 को लगभग रात्रि 10.15 बजे उन्होंने अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर चले गए अगले दिन 12/09/2023 लगभग 8.15 बजे जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो देखा कि उनकी दुकान के पीछे का लोहे का गेट टूटा हुआ था।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया तो उक्त फुटेज में एक लड़का चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आया। जांच के दौरान पता चला कि नाबालिक पुलिस को गुमराह करने के लिए पुराने फोन नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.
उक्त फोन नंबर की सीडीआर और लोकेशन निकाली गई। लोकेशन ईस्ट आजाद नगर के एरिया में मिली। पुलिस ने तुरंत नाबालिक को को पूर्वी आजाद नगर से गिरफ्तार किया।
Comments are closed.