मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण शुरू, सीडीओ ने किया शुभारंभ
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। विशेष टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष- 5.0 का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जनार्दन सिंह ने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के विशेष प्रतिरक्षण केन्द्र पर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर किया।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों और गर्भवती का नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है, इसे सभी को कराना चाहिए। टीकाकरण से कई तरह की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनु अग्रवाल, प्रतिरक्षण अधिकारी आर.के. सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबेद कुरैशी, जिला वैक्सीन भंडार प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित जिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments are closed.