मोबाइल शॉप का शटर तोडक़र नकदी और मोबाइल चोरी

मोबाइल शॉप का शटर तोडक़र नकदी और मोबाइल चोरी

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के आगाहपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप का शटर तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल फोन व नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मूल रूप से से बदरपुर के रहने वाले निखिल रेक्सवाल की अगाहपुर गांव में मोबाइल वल्र्ड के नाम से शॉप है। इसी शॉप में वह मनी ट्रांसफर का भी काम करते हैं। मंगलवार रात वह अपनी शॉप बंद कर ऊपर कमरे पर चले गए। बुधवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें शटर टूटा हुआ मिला। निखिल ने इसकी सूचना थाना सेक्टर 49 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी संदीप चौधरी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।

Comments are closed.