नोएडा में बीच रोड पर मोबाइल स्नैचिंग, दिनदहाड़े महिला टीचर से छिनैती

नोएडा में बीच रोड पर मोबाइल स्नैचिंग, दिनदहाड़े महिला टीचर से छिनैती

नोएडा में बीच रोड पर मोबाइल स्नैचिंग, दिनदहाड़े महिला टीचर से छिनैती

रिपोर्ट:अमर सैनी

नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बदमाश आएदिन बीच चौराहे पर लोगों से छिनैती करते हुए दिखाई देते हैं। ताजा मामला सेक्टर-24 थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें राह चलती महिला से एक बदमाश ने बीच चौराहे पर मोबाइल छीना और फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 34 के उदयगिरि 2 में रहने वाली एक महिला नीरज तिवारी पेशे टीचर हैं। सोमवार दोपहर वह स्कूल से लौट रहीं थीं। मेन रोड से होते हुए पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थीं। तभी पीछे से पैदल आए हाफ पैंट पहने बदमाश ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिया।

पीड़िता कुछ समझ पाती, इससे पहले ही वह दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल स्नेचिंग की घटना के संबंध में थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। टीम का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Comments are closed.