मृतका के परिजनों ने प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

मृतका के परिजनों ने प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर 79 घरेलू सहायिका को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी न होने से मृतका के परिजनों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

थाना सेक्टर 113 क्षेत्र सेक्टर-79 स्थित इलाइट होम सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिका सपना ने छह फरवरी को फ्लैट मालिक के घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सपना के पिता मनवीर सिंह ने फ्लैट मालिक राहुल और उनकी पत्नी आशा के खिलाफ सात फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप है कि फ्लैट के मालिक और मालकिन के उत्पीडऩ की वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों के प्रभाव में है। वहीं, पुलिस का दावा है कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

Comments are closed.