मुकीम काला गिरोह का 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना सेक्टर 113 पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त मुठभेड़ के बाद मुकीम काला गिरोह के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद व बागपत जिले में हत्या, लूट व डकैती के दर्जनभर मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी वर्ष 2011 से लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल दिया है।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार की रात एसटीएफ नोएडा इकाई और थाना सेक्टर 113 पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश सेक्टर 112 में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेक्टर 112 की पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई निवासी ग्राम तितरवाड़ा, थाना कैराना जिला शामली के रूप में हुई है। पकड़ा गया बदमाश मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इसके पास से एक तमंचा, कारतूस तथा बाइक बरामद हुई है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए मुनव्वर पर गाजियाबाद, शामली, कैराना मुजफ्फरनगर आदि में हत्या, लूट व डकैती के करीब 14 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित गैंग बनाकर लूट, डकैती व हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है। एडीसीपी ने बताया कि मुनव्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में वर्ष-2021 में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में बदमाशों ने मोबाइल फोन, नगदी, सोने के जेवरात तथा स्कॉर्पियो कार लूट ली थी। गाजियाबाद पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुनव्वर फरार चल रहा था। फरार चलने के कारण उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
Comments are closed.