मुख्य अभियंता को जेई और एसडीओ से जवाब तलब करने का दिया निर्देश
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: जिले में मौसम के मामूली बदलाव और जरा-सी बारिश में ही बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर और देहात के कई क्षेत्रों में चार से छह घंटे तक लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा। मंगलवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने ऑनलाइन बैठक में नाराजगी जताते हुए जेई और एसडीओ से जवाब तलब करने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया है। उन्होंने अक्तूबर में अभियान चलाकर पेड़ों की छंटाई के निर्देश भी दिए।
एमडी ने मुख्य अभियंता से पूछा कि जरा सी बारिश में बिजली की शिकायतों की भरमार हो गई। हाईटेंशन लाइनों के आसपास पेड़ों की छंटाई नहीं की गई। शिकायतों के कई घंटे बाद आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अगर जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जेई, एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द उपकेंद्रों का निरीक्षण कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं, शहर के बिजली कटौती लगातार जारी है। बिजली लाइन और उपकेंद्रों पर नमी की वजह से लोकल फॉल्ट की समस्या आ रही है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है।
Comments are closed.