नाले के किनारे नवजात शिशु रोता हुआ मिला

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 66 स्थित मामूरा गांव के पास नाले के किनारे शुक्रवार रात एक नवजात शिशु कपड़े से निपटा हुआ मिला है। पुलिस में शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 66 स्थित मामूरा गांव के पास नाले के किनारे कपड़े में लिपटा हुआ एक बच्चा रो रहा है। सूचना के आधार पर वह तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे के बारे में आसपास में पूछताछ की। लेकिन परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला। नाले के किनारे खुले में पड़े रहने के कारण बच्चे की हालत काफी नाजुक थी। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने बच्चे को आईसीयू में एडमिट कर उसका उपचार किया। फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। वहीं नवजात शिशु की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों व चिकित्सकों की शहरवासी सराहना कर रहे हैं।

Comments are closed.