नाले में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी

नाले में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 8 के नाले में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें नाले में फेंका गया है। बताया जा रहा है कि मानव अंग किसी युवती का है।

गुरुवार सुबह सेक्टर 8 के नाले में मानव अंग (हाथ व पैर) मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव अंगों को बाहर निकलवाया। नाले से मानव अंग हाथ व पैर बरामद हुए हैं, जबकि धड़ व सिर बरामद नहीं हुआ है। हाथ और पैर भी सड़ गल गए हैं। डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मानव शरीर के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Comments are closed.