नामकरण कार्यक्रम में काटा बवाल, महिला सहित 3 पर मुकदमा दर्ज
नामकरण कार्यक्रम में काटा बवाल, महिला सहित 3 पर मुकदमा दर्ज
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू में एक व्यक्ति की पुत्री के नामकरण संस्कार कार्यक्रम में कुछ लोग जबरन घुस आए। आरोपियों ने कार्यक्रम में जमकर हंगामा करने के साथ-साथ मारपीट की। पीडि़त ने थाने में महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गोल्फ एवेन्यू-2 के टावर वन में रहने वाले विपिन अग्रवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके घर पर 22 मई को उनकी बेटी के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम था। जिसमें उनके बड़े भाई उनका बेटा व अन्य रिश्तेदार शामिल हुए थे। इस दौरान श्वेता अग्रवाल, स्वतंत्र कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल व कुछ अन्य लोग जबरदस्ती उनके घर पर आ गए और हंगामा करने लगे। परिजनों ने जब उन्हें हंगामा करने से रोका तो उन्होंने मारपीट की और उनके बड़े भाई के बेटे नमन को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने पूजा का सामान फेंक दिया। विपिन अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने उनकी मां सरोज अग्रवाल, भाई पुनीत अग्रवाल एवं भतीजे नमन अग्रवाल के साथ हाथापाई एवं मारपीट की तथा उनकी पत्नी व छोटे बच्चे से अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
Comments are closed.