नौकरी का झांसा देकर ठगे 75 हजार रुपए
नौकरी का झांसा देकर ठगे 75 हजार रुपए
नोएडा: साइबर ठगों ने सेक्टर-62 की नीलकंठ सोसाइटी निवासी कंपनीकर्मी को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर 75 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीडित ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कंपनी कर्मचारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप पर घर बैठे पार्ट टाइम काम करने का लिंक आया था। साइबर ठग के झांसे में आकर उन्होंने लिंक को क्लिक कर दिया। इसके बाद दूसरा लिंक टेलीग्राम पर आया। उसे क्लिक कर जानकारी भरने के लिए कहा गया। इसमें ईवे और पेटीएम मॉल में निवेश करने के लिए कुछ सिक्योरिटी जमा कराने के लिए कहा गया। पैसे अकाउंट में भेजते ही उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। आरोप है कि ठग ने उन्हें ईवे, पेटीएम मॉल से सामान बेचने पर आकर्षक कमीशन देने का भरोसा दिया था। इसी चक्कर में वह अपनी जमा पूंजी गंवा बैठे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी है। लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगों से बचकर रहें। ठग लोगों को नौकरी, घर बैठे कारोबार करने, बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
Comments are closed.