नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत

थाना फेस 1 पुलिस ने अलग-अलग कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले सतीश राज पुत्र बलेन्द्र कुमार तथा अमित कुमार पुत्र सिकेन्द्र कुमार को ए- 44, सेक्टर-16, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी आम नागरिकों को विभिन्न कम्पनियों जैसे अमेजोन, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, मारुति एवं बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों को कॉल करते थे। आरोपी कालिंग डाटा ये इंटरनेट से प्राप्त कर लेते थे और उसके बाद व्यक्ति की योग्यता के अनुसार उसे कम्पनी बताकर नौकरी लगवाने के लिए उन्हें काल करते थे तथा जब व्यक्ति पूरी तरह से तैयार हो जाता था तो उससे शुरुआती प्रोसेस शुल्क के नाम पर उससे 1800 रुपये से लेकर 2100 रुपये तक अपनी फर्जी यूपीआई/बैंक खाता पर ट्रासन्फर करा लेते थे। आरोपी रोजाना कालिंग डाटा से सैकडों लोगों को काल करते हैं, जो व्यक्ति इनके झांसे में फंस जाता था उससे ये लोग ऑनलाइन धोखाधडी करके अपने खाते में पैसें डलवा लेते हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.