नीलामी में बस की लगी 3.82 लाख रुपए की बोली

नीलामी में बस की लगी 3.82 लाख रुपए की बोली

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर-32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में शुक्रवार को वाहनों की नीलामी की गई। रोड टैक्स न जमा करने के कारण जब्त वाहन नीलामी में शामिल किए गए। सबसे ज्यादा बोली 3.82 लाख रुपये एक बस की लगी। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि 35 वाहनों की नीलामी में 63 लोगों ने हिस्सा लिया। सभी वाहन कुल 20 लाख 93 हजार 600 रुपये में बिके हैं।

Comments are closed.