नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंच गए लेखपाल, सस्पेंड

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। नोएडा के होशियापुर गांव में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गुरुवार को नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ के पहुंचने से पहले लेखपाल पहुंचे, लेकिन वह शराब के नशे में थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और उनको प्र्रकड़ लिया। जानकारी मिलने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने लेखपाल को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। अब उनके खिलाफ रिपोर्ट शासन में भेजी जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि सेक्टर-51 गांव होशियारपुर में ग्रामीणों की समस्या के समाधान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन में अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ भूलेख विभाग से लेखपाल भीम कुमार की ड्यूटी लगाई हुई थी। लेखपाल ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचे। जिसके कारण बैठक में हंगामा हुआ और ग्रामवासियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया। भीम कुमार के उक्त आचरण उत्तर प्रदेश राजकीय सेवा आचरण नियमावली 1956 के अंतर्गत विहित प्राविधानों और नोएडा सेवा नियमावली 1981 के विहित प्राविधानों के विरूद्ध है, जिसके कारण सीईओ ने भीम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है ।
मायावती के रिश्तेदार हैं तहसीलदार भीम सिंह
बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने तहसीलदार की गाड़ी चेक की तो उसमें भी बोतल मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार को पकड़ लिया। मामले की जानकारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली। इसके बाद एसीईओ ने कार्यक्रम में आना कैंसिल कर दिया। इस मामले के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि भीम सिंह मायावती के रिश्तेदार हैं। वह काफी समय से नोएडा प्राधिकरण में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह ऑनड्यूटी काफी बार शराब के नशे में मिले हैं। इस मामले में अब नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारी द्वारा एक्शन लिया जाएगा।

Comments are closed.