नोएडा-ग्रेनो की सडक़ों पर 389 स्कूल बस चलने योग्य नहीं, 152 बस अनफिट
नोएडा-ग्रेनो की सडक़ों पर 389 स्कूल बस चलने योग्य नहीं, 152 बस अनफिट
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। नोएडा-ग्रेनो की सडक़ों पर 389 स्कूल बस चलने योग्य नहीं हैं। इनमें 237 स्कूल बस पुरानी हो चुकी हैं, वहीं 152 बस अनफिट हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3800 बस पंजीकृत हैं। इनमें से 552 बस पुरानी हो चुकी हैं। इनमें दस साल पुरानी डीजल और 15 वर्ष पुरानी सीएनजी बस शामिल हैं। पुरानी डीजल बस की संख्या 297 हैं। बाकी सीएनजी बस हैं। इसके अलावा 440 बस की फिटनेस खत्म है।
एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों की 1950 बस पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल समेत सभी बस की फिटनेस जांच के लिए ऑपरेटर को नोटिस जारी किए जा चुके हैं और इसकी सूची प्रवर्तन अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पुरानी और अनफिट बस दौड़ती पकड़ी जाने पर जब्त कर ली जाएंगी। एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि सार्वजनिक वाहनों में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। स्कूल बस में बच्चे और स्टाफ सफर करता है। बस मालिकों की जिम्मेदारी बनती है कि अनफिट वाहनों को सडक़ पर न दौड़ाएं। बिना फिटनेस जांच दौडऩे वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं और उसमें बैठी सवारियों की जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन टीम जांच अभियान चला रही है।
Comments are closed.