नोएडा के मूक बधिर स्कूल में 18 बच्चों के धर्म परिवर्तन मामले में दिल्ली के दो युवक गिरफ्तार
एटीएस नेउत्तरप्रदेश के एडीजी लॉ अन आर्डर प्रशांत कुमार का दावा है कि आरोपी इस स्कूल के जरिए अब तक 1 हजार से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं।
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना सेक्टर 49 के सेक्टर 117 स्थित एक मूक बधिर स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस मामले में एटीएस ने दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
उत्तरप्रदेश के एडीजी लॉ अन आर्डर प्रशांत कुमार का दावा है कि आरोपी इस स्कूल के जरिए अब तक 1 हजार से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं।
एडीजी बाकायदा इस मामले को लेकर लखनऊ में प्रेसवार्ता कर रहे हैं। एटीएस अब इस धर्म परिवर्तन कराने वाले पूरे गिरोह में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है। दिल्ली के जामिया नगर के अलावा दूसरे इलाकों में भी छापेमारी शूरु कर दी गई है।
इस मामले में नोएडा पुलिस का कहना है कि मूक बधिर के इस स्कूल को कोई फाउंडेशन चलाता है। इस पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है।