नोएडा के सभी ऑटो में दो महीने में लगेंगे मीटर, जल्द होगी चालकों के साथ बैठक

नोएडा के सभी ऑटो में दो महीने में लगेंगे मीटर, जल्द होगी चालकों के साथ बैठक

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। नोएडा के सभी ऑटो में दो महीने के भीतर मीटर लगेंगे। नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन इसके लिए चालकों के साथ बैठक करेगा। एसोसिएशन के अनुसार जिले में दौड़ रहे ज्यादातर ऑटो में मीटर नहीं लगे हैं।

परिवहन विभाग के मुताबिक जिले में करीब 19 हजार ऑटो पंजीकृत हैं। इनमें दो हजार ऑटो एनसीआर परमिट के हैं। ऑटो चालक लंबे समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। चालकों का तर्क था कि वर्ष 2015 से लागू किराया अभी तक मान्य है, जबकि महंगाई काफी हद तक बढ़ गई है। सरकार ने सोमवार को किराया बढ़ा दिया था, जो रात 12 बजे लागू कर दिया गया था। काफी ऑटो में मीटर नहीं लगा है, जबकि कुछ में लगे मीटर नहीं चल रहे हैं। नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि परिवहन विभाग को मीटर में किराए को संधोधित करने में करीब एक माह लगेंगे। इसके बाद सभी ऑटो में मीटर लगवा दिया जाएगा। इसके लिए चालकों के साथ पहले बैठक भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीआर ऑटो छोडक़र महज दस फीसदी में ही मीटर लगे हैं। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि परमिट शर्त के मुताबिक सभी ऑटो में मीटर अनिवार्य है। चालक यदि मीटर नहीं लगाते हैं या मीटर से सवारी नहीं बैठाते हैं तो यह परमिट शर्त का उल्लंघन हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्रवर्तन टीम जांच अभियान चलाती हैं और मीटर न लगा मिलने पर प्रति ऑटो एक हजार रुपये जुर्माना किया जाता है।

Comments are closed.