नोएडा: रेमडिसिवर की कालाबाजारी करने वाला आरोपी मेडिकल जांच में निकला कोरोना पॉजिटिव
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने रेमडिसिवर की कालाबाजारी करने वाले जिस आरोपी को पकड़ा था वो मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है।
नोएडा, 24 अप्रैल: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने रेमडिसिवर की कालाबाजारी करने वाले जिस आरोपी को पकड़ा था वो मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। ये सुनकर आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम के होश उड़े हुए हैं। पुलिस टीम ने खुद को कोरेन्टीन कर लिया है। जबकि आरोपी का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आरोपी रचित को रेमडिसिवर की 105 डोज के साथ गिरफ्तार किया था
बता दें कि बीते मंगलवार को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एक आरोपी रचित को रेमडिसिवर की 105 डोज के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी नोएडा में रेमडिसिवर दवाई की कालाबाजारी कर रहा था। पुुुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई थी। जहां उसकी कोरोना जांच भी की गई थी। आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
आरोपी से बरामद रेमडिसिवर दी जाएगी जरूरतमन्दों को
नोएडा जॉन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी से बरामद रेमडिसिवर दवाई को जरूरतमंद लोगों को देने के लिए वीरवार को कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स संस्थान को निर्देशित किया है कि बरामद दवाइयों की जांच करने के बाद जरूरतमंदों को वितरित कर दे। तब तक दवाइयों को मानकों के अनुसार सुरक्षित वातावरण में रखा जाए। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रचित और इससे जुड़े गैंग की जानकारी की जा रही है। जांच में पता चला है कि दवाई की सप्लाई चंडीगढ के पास से की गई थी। दवाई की सप्लाई करने वाले सप्लायर की भी पुलिस तलाश करने में जुटी है।