नोएडा:काला धन मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, करीब दो करोड़ का माल बरामद

नोएडा:काला धन मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, करीब दो करोड़ का माल बरामद

 

रिपोर्ट-नितिन चौधरी

नोएडा थानां सेक्टर 39 पुलिस ने बीते 11 जून को किए सोने और करोड़ो के चोरी के खुलासे में आज एक 10 हज़ार के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, इसके पास से 2 सोने के बिस्कुट , 1 सोने के चमच्च, 1 स्विफ्ट कार, 12 एटीएम कार्ड और कई जमीन के कागजात मीले है, गिरफ्तार चोर से करीब 2 करोड़ की रिकवरी हुई है।

वांछित अभियुक्त सन्नी को गिरफ्तार किया गया

डीसीपी राजेश एस ने बताया की बीते 11 जून को सोने और करोड़ो के चोरी के मामले में एक वांछित अभियुक्त सन्नी को गिरफ्तार किया गया है,इसके ऊपर पुलिस ने 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था, इन लोगो ने ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित सिल्वर सिटी-टू सोसाइटी के टावर नंबर 5 के फ्लैट नंबर 301 से अगस्त 2020 में चोरों ने बड़ी मात्रा में सोना और करोड़ो रुपए कैश चोरी किया था, चोरों के बीच माल बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद बीते 11 जून को थानां सेक्टर 39 पुलिस ने इसके 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, आज 10 हज़ार के वांछित अभियुक्त सन्नी को महामाया फ्लाईओवर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस को आरोपी के पास से सोने के 2 बिस्कुट (करीब 1-1 किलोग्राम), एक सोने की कटोरी, एक नथुनी, एक सोने का चम्मच, एक स्विफ्ट कार, एटीएम कार्ड, चेक बुक और करीब 88 लाख रुपये की ज़मीन के कागजात बरामद किए हैं।

 

गिरफ्तार अभियुक्त सनी के पास से एक लाल कलर का सूटकेस बरामद हुआ

डीसीपी राजेश एस ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सनी के पास से एक लाल कलर का सूटकेस बरामद हुआ जिसके अंदर कितने पांडे और राम मणि पांडे से जुड़े कई कागजात मिले हैं इसमें किसने पांडे के द्वारा 88-88 लाख में खरीदे गए ग्रेटर नोएडा में दो जमीनों के कागजात मिले हैं जिससे यह पता चलता है की चोरी के सोने और करोड़ों की कैश का किसलय पांडे और राम मणि पांडे से लिंक है, फिलहाल पुलिस ने किसलय पांडे को दो बार नोटिस दे दिया है, जांच में ऐसी बातें सामने आ रही है कितने पांडे और राम मणि पांडे विदेश में है फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सन्नी के घर ही सभी चोरों ने चोरी किए गए सोने और करोड़ों के कैश का बटवारा किया

डीसीपी राजेश एस ने बताया के अभियुक्त सन्नी के घर ही सभी चोरों ने चोरी किए गए सोने और करोड़ों के कैश का बटवारा किया था, इस दौरान सनी को दो 1-1 किलो के सोने की बिस्किट सोने की एक चम्मच एक कटोरी और 40 लाख रुपए मिले थे, बंटवारे के सभी चोर चोरी किए गए सूटकेस के अंदर के कागजात सन्नी के घर ही छोड़ के चले गए थे, जिसमें किसलय पांडेय और राममणि पांडेय के कई एटीएम कार्ड भी थे, अभियुक्त सन्नी ने कागजात और के माध्यम से और पैसे निकालने के फिराक में था, फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया, कैश मीले पैसे से सन्नी में ग्रेटर नोएडा में प्लाट खरीदा और एक स्विफ्ट कार खरीदा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Leave A Reply