नोएडा: नकली Remdesivir की करते थे कालाबाज़ारी, चढ़े पुलिस के हत्थे, 140 नकली इंजेक्शन बरामद
रिपोर्ट-नितिन चौधरी
नोएडा के थानां सेक्टर 58 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने बड़े संख्या में नकली रेमडेसिविर का कालाबाज़ारी करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 09 रेमडेसिविर और 140 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य कई इंजेक्शन बरामद हुआ है।
ये लोग MEROPENEM INJECTION से बनाते थे नकली रेमडेसिविर
नोएडा पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये सातों अभियुक्त आपदा को कमाई का अवसर बनाने वाले है जिन्हें नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये लोग MEROPENEM INJECTION का जैनरिक इंजेक्शन जो निमोनिया की बीमारी में काम आता है और अन्य सस्ते इंजेक्शन खरीदकर लाते थे उसके बाद उसका लेबल छुटाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन का नकली लेबल चिपका देते थे।
इंजेक्शन को 40 से 45 हज़ार में बेच देते थे
उसके बाद अस्पतालों के पास घूमने लगते थे, अस्पतालों के पास सिरियस मरीजो और उनके परिजनों से संपर्क कर के इंजेक्शन को 40 से 45 हज़ार में बेच देते थे, आज भी ये लोग नोएडा के सेक्टर 62 स्तिथ फोर्टिस अस्पताल में नकली रेमडेसिविर बेचने आये थे जिन्हें सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,पुलिस को इनके कब्जे से मौके से 9 पीस रेमड़ेसिविर इंजेक्शन, 140 नकली लेवल रेमड़ेसिविर इंजेक्शन , एक पैकेट सफेद पदार्थ वजन करीब 1 किलो 10 अन्य कंपनी के इंजेक्शन दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी व ₹245000 कैश बरामद हुआ है, पुलिस ने आगे बताया कि ये सभी लोग मेडिकल सर्विसेज से जुड़े हुवे है और अलग अलग अस्पतालों और फार्मेसी कंपनी में काम करते है , फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।