नोएडा: एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप पाबंदी के बावजूद कराया निर्माण,मुकदमा दर्ज
नगर संवाददाता
नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के चलते पाबंदी के बावजूद निर्माण करने पर कार्य पर निठारी निवासी व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-2 के जूनियर इंजीनियर जय कुमार ने इस बारे में की शिकायत की थी।
शिकायत में जेई ने बताया है कि सेक्टर-31 निठारी की गली नंबर-6 में तनवीर चौधरी की तरफ से निर्माण करवाया जा रहा है। आरोप है कि निर्माण के दौरान ग्रैप की पाबंदियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही धूल भी उड़ रही है। इस वजह से हवा प्रदूषित हो रही है। शिकायत पर पुलिस ने महामारी ऐक्ट, वायुमंडल को प्रदूषित करने समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया है। निर्माण कार्य के दौरान धूल उड़ने से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की थी।
Comments are closed.