नोएडा: थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में मिला युवक का शवनोएडा: थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में मिला युवक का शव

नोएडा: थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में मिला युवक का शव

नगर संवाददाता

नोएडा।थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में भर्ती कराये गई एक व्यक्ति की मौत हो गई।

थाना सेक्टर-113 प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बदायूं निवासी उपेंद्र उर्फ उमेश पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई। उपेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सर्फाबाद गांव में किराए पर रह रहा था। उपेंद्र बीती रात में घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकला था, इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि संभवत शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से उपेंद्र की मौत हुई है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा लाए गए अनिल पुत्र बनवारी लाल निवासी सलालपुर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments are closed.