नोएडा: डीआईओएस के घर पर दबंगों ने जबरन किया कब्जा,इन्साफ के लिए दर दर भटक रही महिला

नोएडा: डीआईओएस के घर पर दबंगों ने जबरन किया कब्जा,इन्साफ के लिए दर दर भटक रही महिला

 

रिपोर्ट-नितिन चौधरी

ग्रेटर नोएडा डीआईओएस के घर पर दबंगों ने जबरन किया कब्जा किराए पर लेने के बाद नहीं किया घर को खाली कोरोना काल में डीआईओएस की हो गई थी मृत्यु अयोध्या में थे तैनात पूर्व में किरायेदारों ने गलत तरीके से कराया था मुकदमा दर्ज घर खाली कराने के लिए व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दर-दर की खा रही है महिला ठोकर दादरी पुलिस से घर खाली कराने व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर की अपील ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के आजयबपुर चौकी क्षेत्र का मामला।

Comments are closed.