नोएडा: अपनी मांगों को लेकर को लेकर किसानों का प्राधिकरण के खिलाफ हल्लाबोल, भारी पुलिस बल तैनात
नोएडा: अपनी मांगों को लेकर को लेकर किसानों का प्राधिकरण के खिलाफ हल्लाबोल, भारी पुलिस बल तैनात
रिपोर्ट: अमर सैनी
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 45 गांवों के किसानों का धरना प्रदर्शन पिछले 44 दिन से जारी है. आज अपनी मांगो को लेकर हजारों की संख्या में किसानों पहले से घोषित अपने कार्यक्रम “डेरा डालो घेरा डालो” के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रदर्शन और घेराव किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी, प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई । लेकिन प्राधिकरण के बाहर टेंट लगा कर किसानों ने डेरा डाल दिया ।
पहले किसानों की पुलिस से हुई धक्का मुक्की, फिर किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य गेट पर टेंट लगा कर किसानों ने डेरा डाल दिया। किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के किसानों ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान 10 प्रतिशत विकसित प्लाट, शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण, निजी व सरकारी अस्पताल में छूट, पंचायत चुनाव बहाली की मांग कर रहे थे। अखिल भारतीय
किसान सभा के जिला सचिव हरेंद्र खारी ने बताया कि पिछले 44 दिनों से हम लोगों का धरना प्राधिकरण पर चल रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है। उसी को लेकर किसानों ने पहले ही आह्वान के दौरान “डेरा डालो घेरा डालो” के तहत दोनों गेटों पर टेंट लगा कर किसानों ने डेरा डाला है।
किसानों का कहना था कि प्रसासन के द्वारा जबरन उनके किसान साथियों को पुलिस हिरासत में लेकर चली गई जिससे नाराज होकर किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली में सवार होकर सैकड़ों की तादाद में किसान प्राधिकरण पहुंचे। इस दौरान महिलाओं की तादाद काफी देखने को मिली। नारेबाजी करते हुए महिलाएं भी किसानों से कंधा मिलाते हुए प्राधिकरण के दफ्तर पहुंची। नारेबाजी करते हुए उन्होंने प्राधिकरण के गेट पर कब्जा कर वहीं धरने पर बैठ गए। प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, उनका धरना और प्रदर्शन लगातार चलता ही रहेगा।
Comments are closed.