नोएडा : सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले चार विदेशी ठगों को किया गिरफ्तार

नोएडा : सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले चार विदेशी ठगों को किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट : नितिन चौधरी

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने चार विदेशी ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर ठगी किया करते थे, पुलिस को इनके कब्जे से चाल लैपटॉप 36 मोबाइल फोन 4 इंटरनेट डोंगल 350000 रुपये कैश और 4 विदेशी पासपोर्ट बरामद हुए हैं।

350000 रुपये कैश और 4 विदेशी पासपोर्ट बरामद

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े विचारों विदेशी मूल के युवक शातिर किस्म के जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे, नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आज इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की ये ठग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं और उससे भोले-भाले लोगों से बातचीत शुरू कर देते हैं बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल जाती है और ये लोग टारगेट से मोबाइल नम्बर और अन्य डिटेल हासिल कर लेते है, इसी तरह बात चीत के दौरान ये टारगेट को कहते कि वो उनके लिए महंगे गिफ्ट भेजेंगे, वही कुछ दिनों बाद ही एक अनजान नंबर से पीड़ित के पास फोन आता है जिसमें उनसे कहा जाता कि वह कस्टम विभाग से बात कर रहे है, उनके नाम पर विदेश से भारी मात्रा में धन और ज्वेलरी आया है जो मनी लॉन्ड्रिंग के श्रेणी में आता है, इसलिए उसके ऊपर कस्टम ड्यूटी और जुर्माना लगेगा, अगर वो कस्टम ड्यूटी जुर्माना भर देता है, तो जेल जाने से बच सकता है, इन बातों से डर कर पीड़ित अभियुक्तों द्वारा मांगी गई रकम को दे देते हैं, इसी तरह ये अभियुक्त लोगो को ठगी का शिकार बनाते है, फिलाहल पुलिस ने इस गैंग के चार विदेशी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है, पकड़े गए सभी आरोपी मूलरूप से नाइजीरिया के रहने वाले है, फिलाहल पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में छानबीन मार रही है, पुलिस को इनके कब्जे से चाल लैपटॉप 36 मोबाइल फोन 4 इंटरनेट डोंगल 350000 रुपये कैश और 4 विदेशी पासपोर्ट बरामद हुए हैं।

Comments are closed.