नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होगा स्मार्ट, मिलेगी हर सुविधा
एक्सप्रेस-वे को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ा जाएगा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: शहर की लाइफ लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को मॉडल बनाया जाएगा। यहां स्मार्ट पोल, स्मार्ट बस स्टैंड, क्योस्क और स्मार्ट एटीएम भी बनाने की प्लानिंग है। इसके लिए सलाहकार कंपनी से बातचीत की जा रही है। इससे पहले एक्सप्रेस-वे को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ा जाएगा। इसे सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। बताया गया कि ये प्रदेश का पहला मॉडल एक्सप्रेस-वे होगा।
20 किमी लंबे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की एसएम तकनीक के आधार पर रि-सरफेसिंग की जा रही है। इस काम में 60 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। 30 अप्रैल तक कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस पर मॉडल पेडिस्ट्रेन क्रासिंग व ट्रैफिक नियम बनाए जाएंगे। इससे यहां से गुजरने वालों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नोएडा की तीन और सड़कें जिसमें एमपी-01 , 02 और 03 शामिल है। इनको भी मॉडल बनाया जाएगा। ये तीनों सड़क ही नोएडा की मुख्य सड़क है जो दिल्ली को गाजियाबाद को नोएडा से जोड़ती है। इन तीनों ही सड़कों पर हैवी ट्रैफिक रहता है। इन सड़कों को भी आईटीएमएस के जोड़ा जा रहा है। वहीं सड़क किनारे डस्ट फ्री जोन ग्रीन बेल्ट में बैठने के लिए बेंच, शेड और टहलने के लिए पाथ वे अंडरग्राउंड डस्टबीन सीसीटीवी कैमरे जो कंट्रोल रूम से होंगे अटैच पैनिक बटन जो स्पार्ट पोल पर होंगे और कंट्रोल रूम से अटैच होंगे। सड़क से यहां तक पहुंचे के लिए थीम बेस्ड पैडिस्ट्रेन क्रासिंग होंगे।
Comments are closed.