नोएडा : अबैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को मारा चाक़ू, बचाव में आई भाभी की हुई मौत

 

रिपोर्ट : नितिन चौधरी

नोएडा के थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सेक्टर -46 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले युवक ने अबैध सम्बन्धों के शक में अपनी पत्नी पर चाकुओं से वार कर दिया वही जब आरोपी की भाभी व आठ बर्षीय भतीजी बीच – बचाव करने आई तो उन्हें भी उसने नही बख्शा और चाकुओं से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कार्य गया जहां आरोपी की भाभी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि आरोपी की पत्नी व भतीजी की गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। वही सूचना पर पहुँची थाना सेक्टर – 39 पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में के लिया हैं।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

आठ बर्षीय भतीजी पर भी चाकुओं से जानलेवा हमला

निर्माणाधीन बिल्डिंग नोएडा थाना सेक्टर -39 क्षेत्र स्थित ए-126 सेक्टर -46 की हैं जिसका निर्माण ए एन आई कॉन्ट्रेक्शन कंपनी द्वार कराया जा रहा था इसी साइड पर काम करने वाले एक युवक द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते पति द्वारा पत्नी को चाकुओं से गोदकर मारने का प्रयास किया गया जिसके बीच बचाब में आयी उसकी भाभी व आठ बर्षीय भतीजी पर भी चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया वही तीनों घायलों को जब इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने आरोपी की भाभी को मृत घोषित कर दिया साथ ही आरोपी की पत्नी व भतीजी की हालत को गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया हैं वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी हैं।

पत्नी क्रांति को दिल्ली रेफर गंभीर रूप से घायल

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति अनिल पुत्र घासीराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लोगासी, थाना नौगांव, जिला छतरपुर जो नरेला, दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था जिसके साथ उसकी पत्नी क्रांति उम्र 24 वर्ष व पुत्र आर्यन 8 वर्ष भी रहते थे, इनका कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद हो गया था जिससे पत्नी अपने पुत्र आर्यन को लेकर अपने भाई रविंदर उर्फ माखन व भाभी भागवती के पास सेक्टर-46 मे आ गई। इस बात से नाराज होकर आज अनिल दिल्ली से सेक्टर-46 आया और यहां पर चाकू से पत्नी क्रांति व अपने साले की पत्नी भागवती और साले की पुत्री उम्र करीब 8 वर्ष पर हमला कर दिया जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहा पर भागवती की मृत्यु हो गई है तथा पत्नी क्रांति को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। अभियुक्त अनिल को पुलिस हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.