नोएडा: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मॉकड्रिल द्वारा अस्पताल की तैयारियों का जायजा

नोएडा: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मॉकड्रिल द्वारा अस्पताल की तैयारियों का जायजा

 

रिपोर्ट – नितिन चौधरी

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है, आज नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला कोविड अस्पताल में संभावित लहर को देखते हुए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, और अधिकारियों द्वारा अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया गया।

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में मॉकड्रिल

नोएडा के सेक्टर 39 स्तिथ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में आज कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मॉकड्रिल किया गया तस्वीरों में आप देख सकते है, कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए लखनऊ से टीम आज कोविड हॉस्पिटल पहुँची अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 30 पीडियाट्रिक बेड्स और 70 आइसोलेशन बेड्स बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए है,18 डॉक्टर और 50 ज़्यादा नर्स का ट्रेनेड स्टॉफ हॉस्पिटल में मौजूद है, आज प्रदेश के अस्पतालों में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, गौतमबुद्ध नगर में आज 4 ब्लॉक स्तरीय और 1 कोविड हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है, अस्पताल में सभी जरूरी उपकरणों को चेक किया जा रहा है, संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल के सभी तैयारियां का जायजा लिया जा रहा है, गौतमबुद्ध नगर में ऑक्सीजन प्लांट की कमी नहीं है 4 ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में हैं, और ब्लॉक स्तर के CHC में भी 2 ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में हैं।

Comments are closed.