नोएडा: थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-52 में ऑटो में बैठे एक व्यक्ति से बदमाशों ने लूटा मोबाइल
नगर संवादाता
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-52 में ऑटो में बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी इकबाल अहमद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बीते शनिवार की रात्रि को सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के निराला स्टेट आने के लिए ऑटो में बैठा था। ऑटो में अन्य सवारियां भी बैठी हुई थी। सेक्टर-52 के पास बाइक पर आए तो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। उन्होंने शोर मचा कर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े।
Comments are closed.