नोएडा: उधार की रकम वापस मांगने पर पड़ोसी को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज
नगर संवाददाता
नोएडा। होशियारपुर गांव निवासी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी को बुरी तरह से पीट कर अधमरा कर दिया। पड़ोसी ने उससे उधार दी रकम वापस मांगी थी। आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। सेक्टर-24 पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
मैनपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे तिलक ने गांव के ही जसविंदर और भूपेंद्र सिंह को 35 हजार रुपये उधार दिए थे। बीते दिनों उनका बेटा तिलक जसविंदर और भूपेंद्र के घर अपने रुपये मांगने गया था। दोनों ने कुछ समय बाद रुपये देने को कहा, जिस पर वह वापस अपने घर आ गया। मैनपाल का आरोप है कि रात के समय जसविंदर और भूपेंद्र अपने साथी जितेंद्र और सतेंद्र उर्फ सत्तू के साथ उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करने। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो सभी लाठी डंडों के साथ उनके बेटे तिलक के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उनका भांजा अजय उर्फ कालू ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी भी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। दोनों को अधमरा करने के बाद आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Comments are closed.