नोएडा: टोक्यो पैरा ओलंपिक में खेलेंगे नोएडा के डीएम सुहास एल वाई,हुए भावुक
रिपोर्ट-नितिन चौधरी
जापान के टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में गौतमबुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई हिस्सा लेंगे।वो बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।आज सुहास एल वाइ ने अपने कार्यलय पर एक प्रेस वार्ता की और ओलंपिक में हुए अपने सलेक्शन के बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि ओलम्पिक में देश के लिए खेलना ही बहुत बड़ी बात है।
ओलंपिक और पैरा ओलंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ओलंपिक और पैरा ओलंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा है, जहां पर दुनिया के हर कोने से खिलाड़ी आता है और अपने देश के लिए गोल्ड जीतना चाहता है। मेरे लिए ओलंपिक में सिलेक्शन होना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है, मैं अपने देश के लिए जी जान से खेलूंगा और बेहतर प्रदर्शन करूंगा। गौरतलब है जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से पैरा ओलंपिक शुरू होने वाला है। गौतम बुद्ध नगर ले जिलाधिकारी ओलंपिक में देश के लिए खेलेंगे। आपको बता दें कि सुहास एलवाई दुनिया में तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।साथ ही सुहास एल वाई 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं।करीब डेढ़ वर्ष से वो गौतम बुध नगर मे जिलाधिकारी है।
उनके पास अब अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं
जिलाधिकारी सुहास एलवाई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास अब अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है क्योंकि आप दुनिया के सबसे बड़े खेल में अपने देश के तिरंगे को अपने साथ लेकर जाते हैं और दुनिया के सबसे उम्दा खिलाड़ियों से आप मिलते हैं और उन से लड़ते हैं इससे ज्यादा बड़ी बात आपके लिए क्या हो सकती है उन्होंने कहा कि मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं है यह मेरे लिए बहुत ही बड़े गौरव की बात है कि मुझे ओलंपिक के लिए देश के प्रतिनिधि करने का मौका मिला है।
ईश्वर की कृपा की बदौलत पैरालंपिक खेल पाने का अवसर मिला
सुहास एल वाई ने बताया कि ईश्वर की कृपा की बदौलत पैरालंपिक खेल पाने का अवसर मिला है। यह सब मेरी मां बाप की दुआओं का असर है मेरे पिताजी ने हमेशा मेरा सहयोग करा और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करा। हमेशा मेरे पिताजी ने कहा कि जो करना है करो। साथ ही सुहास एलवाई ने बताया कि जिनके बच्चे डिसएबल हैं वह उनका हौसला बढ़ाएं उनकी ताकत बने और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा अपने काम के बारे में बताते हुए डीएम बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी नोएडा पोस्टिंग में ट्रेनिंग लगभग छूट सी गई थी, लेकिन इस दौरान अपनी फिटनेस को लेकर लगातार सजग रहा। मौजूदा वक्त में स्थितियां नियंत्रण में है। इसलिए थोड़ी बहुत ट्रेनिंग कर पा रहा हूं। पैरालंपिक खेलने को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। अब मेरा लक्ष्य यहां देश को पदक दिलाने का है, जिसके लिए ट्रेनिंग शेड्यूल को निर्धारित कर लिया है।
सुहास एलवाई के कैरियर -- वर्ष 2016 में एशिया पैरा बैडमिंटन (चीन) में स्वर्ण वर्ष 2017 में टर्की पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण वर्ष 2018 नेशनल पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण वर्ष 2019 में आयरिश पैरा बैडमिंटन में रजत वर्ष 2019 में तुर्किश ओपन पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण वर्ष 2020 में ब्राजील ओपन पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण वर्ष 2020 में पेरू ओपन पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण
Comments are closed.